रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है.इसके लिए बीजेपी बड़ा आयोजन करने जा रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी कार्य योजना बनाई है. जिसमे भाजयुमो नव मतदाता सम्मेलन कराने जा रही है. इस अभियान से पीएम मोदी 25 जनवरी को पूरे देशभर के 5 हजार और छत्तीसगढ़ के 176 स्थानों के नव मतदाताओं से लाइव कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे.
3 लाख युवा करेंगे पीएम मोदी से संवाद :इस कार्यक्रम में 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों से पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. नमो एप से युवा जुड़कर पीएम मोदी की सरकार के 10 वर्षों की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.इसके लिए एप के माध्यम से 100 दिन का चैलेंज कार्यक्रम रखा जा रहा है. इससे जुड़कर जो युवा उस चैलेंज को पूरा करते हुए शीर्ष पर रहेंगे, उन्हें पीएम मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा.