छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Plum cultivation in Raipur : कब करें बेर की खेती, कृषि वैज्ञानिक से जानिए टिप्स

छत्तीसगढ़ में बेर फल की खेती कब और कैसे की जाए. बेर फल के लिए कौन सा मौसम उपयुक्त रहता है. बेर की खेती करते समय किस तरह की सावधानी किसानों को बरतनी होती है. कौन-कौन सी किस्में प्रदेश के किसानों के लिए लाभदायक और फायदेमंद हैं. आइये जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय...

plum-cultivation-method-and-profit-in-raipur
कब करें बेर फल की खेती, कृषि वैज्ञानिक से जानिए टिप्स

By

Published : Jan 21, 2023, 4:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के किसान कैसे करें बेर की खेती

रायपुर : बेर एक मौसमी फल है. यह सिर्फ ठंड के समय में ही बाजारों में नजर आता है. आजकल किसान बेर की खेती से भी मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन इस फल की खेती कैसे की जाए ये भी जानना जरुरी है. फल वैज्ञानिक ने बताया कि '' जब से थाई बेर की शुरुआत हुई है. इसके बाद से किसानों ने इसकी खेती शुरू कर दिया है. बेर की खेती करते समय किसानों को खासतौर पर पौधे का रोपण करते समय 4-4 मीटर की दूरी का ख्याल रखना होगा. किसानों को इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि अप्रैल और मई के महीने में बेर के झाड़ की कटाई की भी जरुरत पड़ती है.


कब करें पौधा तैयार :इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ फल वैज्ञानिक डॉक्टर घनश्याम साहू ने बताया कि "भारत में मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां पर बेर फल की सबसे ज्यादा पैदावार होती है. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों की बाड़ियों में बेर फल के झाड़ आसानी से देखे जा सकते हैं. कानपुर और फैजाबाद से रिलीज किस्में गोला सेव, उमरान, मुड़िया प्रचलित किस्में हैं. इसके साथ ही थाई बेर भी अच्छी किस्म है. इसे बड़े बेर के नाम से जाना जाता है. यह आजकल बाजार में ज्यादा प्रचलित है. इसकी खेती भी प्रदेश के किसान आसानी से कर सकते हैं."



ये भी पढ़ें- मिलिए छत्तीसगढ़ के फ्लॉवर मैन से, जिसने खेती को बनाया मुनाफे का धंधा



कब ले सकते हैं किसान फसल :इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ फल वैज्ञानिक डॉ घनश्याम साहू ने बताया कि "बेर की खेती करते समय कतार से कतार की दूरी 4 मीटर और पौधे से पौधे की दूरी 4 मीटर होनी चाहिए. पड़त भूमि जहां पर ढलान हो या पानी ना रुके, ऐसी जगहों पर बेर की खेती आसानी से किसान कर सकते हैं. बेर का पौधा फेंसिंग क्राप या बॉर्डर क्राप के रूप में भी लगाया जा सकता है. इसमें करौंदा और बेर के पौधे को लगाया जा सकता है. मवेशियों के खेत में प्रवेश करने का खतरा भी कम रहेगा. किसान ठंड ऋतु से लेकर मार्च के महीने में बेर की फसल ले सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details