रायपुर : लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से 10वीं और 12वीं के छात्रों को 10-10 अंक बोनस के रूप में जारी किया गया है. राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले छात्रों को ये अंक मिलेंगे. प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा रायपुर जिले के छात्रों को बोनस अंक मिले हैं. जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर ने बताया कि " रायपुर जिले से 278 बच्चों को बोनस अंक मिले हैं. ये बच्चे 10वीं और 12वीं में पढ़ते हैं. छात्रों को बोनस अंक का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजा गया है. राज्य स्तरीय खेल और स्काउट गाइड प्रतियोगिता में जिन छात्रों ने पुरस्कार और पदक जीते हैं उन्हें बोनस अंक मिलता है.''
खिलाड़ी छात्रों को प्रोत्साहन : शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर के मुताबिक ''जो बच्चे खेल प्रतियोगिता में रुचि रखते हैं. वे 8 घंटे में 4 घंटे पढ़ाई करते हैं और 4 घंटे अपनी प्रैक्टिस को समय देते हैं. इसके अतिरिक्त वे बच्चे जो खेल की गतिविधियों में एक्टिव नहीं होते हैं. वे दिन के 8 घंटे केवल अपनी पढ़ाई को ही समय देते हैं. इस वजह से प्रशासन की ओर से खेलों में एक्टिव रहने वाले बच्चों को बोनस अंक दिए जा रहे हैं.''
Raipur : छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, बोर्ड रिजल्ट में जुड़ेंगे अंक
छत्तीसगढ़ सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा अग्रसर रहती है.इसी कड़ी में बोर्ड कक्षाओं में पढ़ने वाले खिलाड़ी छात्रों को सरकार ने तोहफा दिया है. ऐसे छात्र जिन्होंने पढ़ाई के साथ खेल में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें बोनस अंक दिए जा रहे हैं.
किन जिलों के छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक : आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर से 278 छात्र, बिलासपुर जिले से 246 छात्र, दुर्ग जिले से 177 छात्र का नाम, बोनस अंक के पात्र लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त कोरिया जिले से 11 छात्र, कोरबा से 56, मुंगेली से 83, रायगढ़ से 97, सारंगढ़ से 39, और सक्ती से 38 छात्रों को बोनस अंक दिया जाएगा. जबकि, महासमुंद से 62, बालोद से 139, बेमेतरा से 153, कबीरधाम से 39, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 61, कोंडागांव से 84, नारायणपुर से 59, राजनांदगांव से 122, बीजापुर से 11, गरियाबंद से 19 महासमुंद से 62, और जांजगीर से 109 छात्रों को बोनस अंक मिलेगा.