रायपुर:राज्य के खिलाड़ियों को जल्द ही सरकारी प्रशिक्षण अकादमी की सौगात मिल सकती है. यह बात खुद खेल और युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कही है.
खेल मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक कोई सरकारी प्रशिक्षण अकादमी नहीं है, साथ ही पिछले 15 सालों से खेल विभाग में सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया है. खिलाड़ियों के बारे में कभी नहीं सोचा गया. लेकिन इस बार हम पूरा ध्यान खिलाड़ियों पर देंगे. हमारी योजनाओं में खिलाड़ियों को महत्व दिया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा राशि खिलाड़ियों पर ही खर्च की जाएगी. साथ ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और डाइट के लिए बेहतर से बेहतर ख्याल रखा जाएगा.
प्राधिकरण मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की जाएगी