छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगे पीएल पुनिया, देवती कर्मा के पक्ष में मांगेंगे वोट - दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव आज शाम को रायपुर पहुंचेंगे.

छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज आएंगे पीएल पुनिया

By

Published : Sep 16, 2019, 7:05 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 4:37 PM IST

रायपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव आज शाम को रायपुर पहुंचेंगे. जहां पुनिया दंतेवाड़ा के अलग-अलग जगहों पर सभाओं को संबोधित करेंगे.

इसी कड़ी में पुनिया 17 सितंबर को सुबह 10:00 बजे जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 10:40 पर जगदलपुर पहुंचकर 11:00 बजे कांग्रेस भवन जगदलपुर में आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे. वहीं दोपहर 3:00 बजे कांग्रेस भवन जगदलपुर में ही चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के जोन सेक्टर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में मांगेंगे वोट
साथ ही 18 सितंबर को सुबह 11:00 बजे जगदलपुर से पालनार दंतेवाड़ा जाएंगे और दोपहर 12:00 बजे पालनार में आमसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 2:00 बजे गीदम में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में आमसभा से वोट की अपील करेंगे और 3:30 बजे गीदम से जगदलपुर जाएंगे.

बता दें कि पुनिया शाम 4:30 बजे जगदलपुर से रायपुर आ जाएंगे और 19 सितंबर गुरुवार को दोपहर 2:50 को रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Sep 16, 2019, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details