रायपुर: आदिवासी नेता और सीतापुर से विधायक अमरजीत भगत आज प्रदेश के 13वें मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. ऐसे नेता जो मंत्री पद के इंतजार में बैठे थे उनके लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पुनिया ने अच्छे संकेत दिए हैं.
कांग्रेस सरकार में 13वें मंत्री के रूप में अमरजीत भगत को नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति के बाद कहीं ना कहीं उन वरिष्ठ विधायकों में मायूसी छा गई है जो 13वें मंत्री बनने के लिए उम्मीद लगा के रखे थे. खासकर इसमें सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ला और अरुण वोरा प्रमुख हैं. लेकिन अमरजीत के नाम के ऐलान के साथ ही इनके सपनों पर पानी फिर गया है. हालांकि उन्होंने खुल कर कुछ नहीं कहा है. लेकिन अंदर ही अंदर इनमें काफी आक्रोश है.