रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार मंथन का दौर चल रहा है. सभी प्रकार की चर्चाएं पूरी हो गई है. एक तरफ बीजेपी के उम्मीदवारों की टिकट वाली लिस्ट वायरल हो रही है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल हो रही है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल करने का आरोप लगा रहे हैं.
क्या पितृ पक्ष को लेकर हो रही देरी (BJP Congress Candidates List Stuck In Chhattisgarh ): लेकिन इस बीच एक बड़ी बात यह आ रही है कि पितृ पक्ष की वजह से दोनों ही दल टिकट बंटवारे से बच रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से तो डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस बात को सरेआम मीडिया के सामने कहा है. दूसरी तरफ राजनीतिक जानकार बता रहे हैं कि पितृ पक्ष को लेकर बीजेपी में भी टिकट बंटवारे की दूसरी लिस्ट को लेकर घोषणा नहीं हुई है. बीजेपी सूत्र भी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि टिकट बंटवारे का मामला अभी पितृ पक्ष की वजह से फंसा हुआ है.