छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब महिलाओं को नहीं होना होगा परेशान, राजधानी में बनेंगे 'पिंक टॉयलेट', जानिए खासियत - Raipur Municipal Corporation will make pink toilet for women

राजधानी की महिलाओं के लिए नगर निगम अच्छी पहल करते हुए पिंक टॉयलेट का निर्माण करने जा रहा है. इससे राजधानी की महिलाओं को काफी सहूलियत हो जाएगी.

Pink toilets will be made for women in Raipur
रायपुर नगर निगम महिलाओं के लिए बनाएगा पिंक टॉयलेट

By

Published : Dec 4, 2020, 11:33 AM IST

रायपुर: नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजधानी में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने जा रहा है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 'पिंक टाॅयलेट' का निर्माण किया जाएगा. इस सर्वसुविधायुक्त उच्च स्तरीय पिंक टाॅयलेट में बेबी फीडिंग रूम, प्रतीक्षालय, स्वागत कक्ष, चार टाॅयलेट कक्ष की उच्च स्तरीय व्यवस्था के साथ ही गीजर, इंसिनेटर, सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन भी लगे होंगे.

पिंक टॉयलेट की खासियत

यही नहीं छोटे बच्चों के साथ टॉयलेट का उपयोग कर रही महिलाएं अपने बच्चों पर भी ध्यान दे सकें, इसके लिए स्मार्ट एलईडी स्क्रीन भी लगाए जाएंगे. प्रतीक्षारत महिलाओं के लिए समाचार पत्र-पत्रिकाएं भी यहां उपलब्ध होंगे. इसके अलावा जरूरत के मुताबिक उच्चस्तरीय पुरुष और महिलाओं के लिए उपयोगी सामान्य टाॅयलेट बनाने की योजना भी बनाई गई है, जो स्थान की उपलब्धता और जरूरत के मद्देनजर तैयार किए जाएंगे. पिंक और सामान्य टाॅयलेट का संचालन विज्ञापन एजेंसियां करेंगी, इसके लिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित कर विचार-विमर्श किया जाएगा.

विज्ञापन से मिली आय से होगा संचालन

पिंक टाॅयलेट के लिए महिलाओं की सर्वाधिक आवाजाही वाले इलाकों को प्रारंभिक तौर पर चयनित किया गया है, इसमें पंडरी कपड़ा मार्केट, शास्त्री बाजार, जवाहर बाजार, कलेक्ट्रेट परिसर, बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब में जगह चिन्हित किया गया है. सर्वसुविधायुक्त पिंक टाॅयलेट का प्रबंधन विज्ञापनों से मिली आय से संचालनकर्ता एजेंसी को करना होगा. जल्द ही इच्छुक एजेंसियों से चर्चा कर इसका निर्धारण किया जाएगा. नगर निगम की टीम विज्ञापन एजेंसियों के साथ मिलकर उपयुक्त स्थल का चयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details