आरंग नगर: गरीब किसान अब उठाईगिरी से भी परेशान हो रहे हैं. रायपुर जिले के आरंग नगर के पास ग्राम बोड़रा के किसान रुद्रनाथ चंद्राकर आरंग जिला सहकारी बैंक से 3 लाख रूपए निकाल कर नगर के कॉलेज चौक के पास मौजूद किराना दुकान में उधार चुकाने आया था. इस दौरान एक युवक ने किसान से कहा कि उसका नोट नीचे गिर गिया है.
नोट उठाने के लिए किसान जैसे ही नीचे झुका, शातिर बदमाश थैले में रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित किसान ने घटना सूचना आरंग थाने में दी है.
गरीब किसान के डेढ़ लाख रुपये लेकर शातिर बदमाश फरार बैंक के बाहर नहीं लगा था CCTV कैमराबैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि, वे कई बार बैंक के बाहर CCTV कैमरा लगाने को लेकर आवेदन दे चुके हैं, बावजूद इसके अभी बैंक के बाहर कैमरा नहीं लग लगाया गया है. आरंग में बढ़ रही चोरी की घटना के बाद भी नगर के प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया है, जिससे चोरों का हौंसला बढ़ता जा रहा है.
थाना निरीक्षक लेखधर दीवानमामले की जानकारी मिलते ही एसपी लेखधर दीवान फौरन घटना स्थल पर पहुचे और पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली. 'तीसरी आंख' में जो तस्वीरें कैद हुई थी, उसमें दो संदिग्ध दिखाई पड़े. पीड़ित की ओर से बदमाशों की पहचान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.बता दें कि आरंग के कॉलेज चौक पर इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. कई और किसान उठाईगिरी का शिकार हो चुके है. जिला सहकारी बैंक से रकम निकालने वाले किसान अक्सर इसका शिकार हो रहे हैं. आरंग नगर के किसानों के धान के रूपये का भुगतान सहकारी बैंक में शाम–रात तक होता है और बैंक के बाहर CCTV कैमरा भी नहीं है, जिसकी वजह से वारदात के बाद आरोपियों का सुराग नहीं लग पाता है.