नए साल को रायपुर वासियों ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट, ऊर्जा पार्क में पहुंचे लोग - रायपुर के ऊर्जा पार्क
Raipur picnic spot Urja Park नए साल के मौके पर रायपुर के सभी पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. रायपुर के ऊर्जा पार्क में हर उम्र के लोग हॉलिडे एन्जॉय करते नजर आए.
रायपुर के उर्जा पार्क में हॉलिडे एन्जॉय करते दिखे बच्चे
रायपुर:पूरे देश में लोग नए साल का जश्न मना रहा हैं. रायपुर में भी 31 दिसंबर और न्यू ईयर 2024 का सेलिब्रेशन लोगों ने अपने-अपने तरीके से किया. कुछ लोग लंच और डिनर पर बाहर निकले, तो कुछ लोग मंदिर, पार्क और गार्डन में जाकर नए साल को सेलिब्रेट करते नजर आए. बात अगर रायपुर के ऊर्जा पार्क और जंगल सफारी की करें तो यहां नए साल के पहले दिन पर्यटकों की भीड़ देखते ही बन रही थी.
लोगों में दिखा खासा उत्साह:रायपुर के ऊर्जा पार्क में नए साल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. हर कोई अपने-अपने तरीके से खेलने कूदने के साथ ही दोस्त-यार और परिवार के साथ गप्पे लड़ाते नजर आए. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रायपुर ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे जिले के लोग भी नए साल के मौके पर ऊर्जा पार्क में एंजॉय करने आते हैं.
नए साल पर हर पिकनिक स्पॉट पर उमड़ती है लोगों की भीड़: ईटीवी भारत ने रायपुर के ऊर्जा पार्क में पहुंचे कुछ लोगों से बातचीत की. उन लोगों ने बताया कि, " उन्हें नए साल मनाने के लिए कहीं और जाने के लिए घर से निकले थे. बस और ट्रक ड्राइवर की हड़ताल की वजह से ट्रैफिक जाम होने के कारण अपने गंतव्य तक नहीं जा सके और मजबूरन उन्हें रायपुर के ऊर्जा पार्क पहुंचकर नए साल को एंजॉय करना पड़ रहा है. यहां पहुंचकर बड़े मजे से नए साल को सेलिब्रेट करते नजर आए. वैसे तो रायपुर के ऊर्जा पार्क में पर्यटकों की साल भर भीड़ रहती है लेकिन 31st और न्यू ईयर के दिन यह भीड़ और भी बढ़ जाती है."
बता दें कि रायपुर के ऊर्जा पार्क में बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी नया साल सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. कुछ लोग लंच लेकर भी आए थे. इसके साथ ही कुछ लोग मनोरंजन का सामान लेकर पार्क पहुंचे थे. बच्चे झूला झूलते नजर आए. रायपुर के ऊर्जा पार्क में हर वर्ग के लोग नया साल एंजॉय करते नजर आए.