छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: महिला ने अपनी सूजबुझ से बचाई अपनी जान, आरोपी गिरफ्तार - डूमरतराई महिला के साथ छेड़छाड़

रायपुर के डूमरतराई में महिला अपने गाड़ी से रात को गार्ड की ड्यूटी करने जा रही थी, इसी दौरान फुहड़र चौक के पास पहुंचते ही कुछ अज्ञात युवकों ने हाथ दिखा कर महिला की गाड़ी रोकी और उससे छेड़छाड़ करने लगे. जिसके बाद महिला ने सूजबूझ से अपना बचाव किया और पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

physical molestation by women in raipur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 6, 2020, 1:44 PM IST

रायपुर: जिले में लगातार महिलाओं के साथ अपराध के केस बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी के डूमरतराई थोक सब्जी मंडी में विवाहित महिला को रोककर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जिसमें 4 युवकों को माना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

माना थाना क्षेत्र के फुहड़र चौक के पास डूमरतराई सब्जी मंडी जहां महिला अपने गाड़ी से रात को गार्ड की ड्यूटी करने जा रही थी, तभी फुहड़र चौक के पास पहुंचते ही कुछ अज्ञात युवकों ने हाथ दिखा कर महिला को रोकने की कोशिश की और जब महिला नहीं रुकी तब पीछा करते हुए बदमाश अपनी गाड़ी से महिला की गाड़ी को ठोकर मार कर रोका और चाकू दिखाकर छेड़छाड़ करने लगे.

पढ़ें- दोहरे हत्याकांड से दहशत, निगम कर्मी की पत्नी और बच्चे की हत्या

महिला ने दिखाई बहादुरी

महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपना बचाव कर घटनास्थल से गाड़ी लेकर भाग निकली और माना थाना पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष यादव, आशीष पाल, जनक साहू और शेखर मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है.

महिलाएं बने आत्मनिर्भर

बता दें कि प्रदेश में छेड़छाड़ जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी छेड़छाड़ के दौरान भी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे महिलाओं को घर से बाहर निकले में डर बना रहता है. प्रदेश में पुलिस ऐसे कई जिलों में डिफेंस क्लास जैसे प्रोग्राम आयोजित करती रहती है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details