छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों आई गिरावट के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है क्योंकि भारत तेल का एक बड़ा आयातक देश है और यहां पेट्रोल और डीजल के दाम के निर्धारण में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम एक बड़ा कारक होता है.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : May 10, 2019, 11:14 AM IST

नई दिल्ली/रायपुर: पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल फिर 21 पैसे लीटर सस्ता हो गया है और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 20 पैसे जबकि चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर 72.63 रुपए, 74.68 रुपए, 78.23 रुपए और 75.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर 66.47 रुपए, 68.23 रुपए, 69.65 रुपए और 70.26 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ के शहरों में कीमतें

  • राजधानी रायपुर में पेट्रोल 20 पैसे ओर डीजल 9 पसे हुआ सस्ता हुआ है.
  • रायपुर में पेट्रोल 70.98 रुपए प्रति लीटर, और डीजल 69.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
  • रायगढ़ में पेट्रोल 72.17 रुपए प्रति लीटर, और डीजल 71.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
  • कोरबा में पेट्रोल 70.87 रुपए प्रति लीटर, और डीजल 69.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
  • दुर्ग में पेट्रोल 71.36 रुपए प्रति लीटर, और डीजल 70.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
  • जांजगीर में पेट्रोल 71.25 रुपए प्रति लीटर, और डीजल 69.93 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों आई गिरावट के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है क्योंकि भारत तेल का एक बड़ा आयातक देश है और यहां पेट्रोल और डीजल के दाम के निर्धारण में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम एक बड़ा कारक होता है.

जानकारों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों के समाधान की उम्मीदों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बने साकारात्मक रुझान से तेल के दाम में तेजी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details