छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Rate in Chhattisgarh: बिलासपुर में पेट्रोल 103.14 रुपए लीटर, जानिए रायपुर में क्या है भाव - पेट्रोल डीजल का ताजा भाव

prices are stable पेट्रोल डीजल की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं. इसका असर बाजार पर भी पड़ रहा है. महंगाई से त्रस्त जनता को इससे कुछ राहत मिली है. खाने पीने की चीजों के दाम काबू में हैं. महंगाई कुछ हद तक नियंत्रण में है. बिलासपुर में पेट्रोल 103.14 रुपए लीटर है तो वहीं रायपुर में यह 102.44 रुपए लीटर मिल रहा है.

Petrol Diesel Rate in Chhattisgarh
पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें

By

Published : Feb 11, 2023, 6:45 AM IST

रायपुर:पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे थे, जिसमें लंबे अरसे के बाद 8 फरवरी को आंशिक तौर पर बदलाव देखने को मिला था. उसके बाद से दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. राजधानी रायपुर में शनिवार को पेट्रोल 102.44 रुपए और डीजल 95.42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा. वहीं बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 103.14 और डीजल 96.12 रुपए प्रति लीटर है.

नारायणपुर में 104.80 रुपए में मिल रहा पेट्रोल: सबसे सस्ता पेट्रोल बीजापुर में चल रहा है, जहां इसका रेट 101.70 रुपए प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 106.01 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपए, नारायणपुर में 104.80, जगदलपुर में 105.21, राजनांदगांव में 103.16, कांकेर में 103.61, दुर्ग में 102.69, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.36, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.62, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

Adani vs Hindenburg : हिंडनबर्ग के खिलाफ अडाणी ने खोला मोर्चा, अमेरिकी लीगल टीम को किया हायर

कांकेर में डीजल 96.57 रुपए प्रति लीटर: दंतेवाड़ा में डीजल का रेट 98.94 रुपए प्रति लीटर है, जो छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा है. बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता 87.70 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल मिल रहा है. अंबिकापुर में डीजल 96.55 रुपए, बिलासपुर में 96.12, नारायणपुर में 97.75, जगदलपुर में 98.15, राजनांदगांव में 96.13, महासमुंद में 95.60, जशपुर में 97.31, सूरजपुर में 96.67, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.32, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, कांकेर में 96.57, दुर्ग में 95.67 और धमतरी में 95.97 रुपए प्रति लीटर है.

पेट्रोल डीजल का ताजा भाव इस तरह जानें: पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए घर बैठे जानने के लिए आपको अपने नंबर से बस एक मैसेज भेजना होगा. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल के उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. कुछ ही समय में एसएमएस पर ही आपको पेट्रोल डीजल का ताजा रेट मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details