छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Petrol-Diesel Rate : 18वें दिन भी कीमतें स्थिर, लोगों को थोड़ी राहत पर जल्द पड़ सकता है जेब पर बोझ

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 18वें दिन भी कोई बढ़त नहीं हुई है. इससे आम लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिली है, लेकिन अभी भी ये कीमतें आम आदमी को रुला रही हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही राहत का ये सिलसिला भी थम जाएगा और लोगों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा.

people came to buy petrol diesel
पेट्रोल डीजल की खरीदने आये लोग

By

Published : Sep 23, 2021, 12:53 PM IST

रायपुर :भारतीय तेल कंपनियों में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों को लेकर लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज गुरुवार को भी तेल की कीमतें स्थिर रहीं. इससे आम लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिली है, लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक राहत का यह सिलसिला जल्द ही खत्म हो सकता है.

सितंबर में अबतक दो बार घटी कीमतें

तेल विपणन कंपनियों की ओर से 23 सितंबर को जारी अपनी रेट के मुताबिक गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate)की कीमतें नहीं बढ़ाई गईं. देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL)के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल की कीमत 88.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 05 सितंबर को देखा गया था. घरेलू तेल कंपनियों ने 01 सितंबर और 05 सितंबर को यानी अब तक 2 बार पेट्रोल (Petrol)डीजल (Diesel)के रेट में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. सितंबर में पेट्रोल-डीजल 30 पैसे सस्ता हुआ है.

एक महीने में 9 फीसदी महंगा हो गया क्रूड ऑयल

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है, जिससे तेल कंपनियों पर भी दबाब बढ़ा है. बीते एक महीने में क्रूड 9 प्रतिशत महंगा हो चुका है. वहीं एक हफ्ते के दौरान इसमें करीब 3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड फिलहाल 75 डॉलर के करीब चल रहा है, जो भारत के लिए अनुकूल अधिकतम कीमतों के स्तर से काफी अधिक है. तेल उत्पादक देशों को आगे मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे वो आने वाले समय में उत्पादन और बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो मांग बढ़ने के साथ छोटी अवधि में कीमतों में तेजी बनी रहेगी, हालांकि मांग के स्थिर होने और उसी के हिसाब से उत्पादन बढ़ने पर कीमतें एक सीमा से ऊपर नहीं जाएंगी.

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL)के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.19 रुपये प्रति लीटर रहा. घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों में भले ही कोई फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन रेट अब भी आम-आदमी के लिए रिकॉर्ड स्तर पर है.

शहर पेट्रोल (कीमत प्रति लीटर रुपये में) डीजल (कीमत प्रति लीटर रुपये में)
दिल्ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
लखनऊ 98.30 98.02
भोपाल 109.63 97.43
रांची 96.21 93.57

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)के दाम प्रतिदिन अपडेट किये जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिये रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL)के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details