महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर, बिगड़ा घर का बजट - छत्तीसगढ़ न्यूज
महंगाई (Inflation) ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. जिसमें पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel), दुग्ध और सब्जी के दाम रिकार्ड स्तर पर हैं. पेट्रोल,डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों की जेब लगातार जल रही है.
महंगाई की मार
By
Published : Oct 24, 2021, 4:11 PM IST
|
Updated : Oct 24, 2021, 4:59 PM IST
छत्तीसगढ़:रविवार को पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. इतिहास में पहली बार रायपुर के लोगों को डीजल 104.05 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल मिल रहा है. राजधानी में इन दिनों गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है, बावजूद इसके पेट्रोलियम पदार्थों के आसमान छूते दाम ने आम लोगों के माथे में पसीना ला दिया है. इतना ही नहीं सब्जी , फल और दुग्ध उत्पादों के दाम भी बढ़ गए हैं.
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब अपनी मोटर साइकिल या कार चलानी भी मुश्किल हो रही है. वजह पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दाम हैं. रोजमर्रा के काम हों या फिर रोजगार के सिलसिले में कहीं जाना हो तो अब गरीब और मध्यवर्गीय परिवार के लोग सोच में पड़ जाते हैं. पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों को लेकर पेट्रोल पंप में पहुंचे आम लोगों की क्या प्रतिक्रिया है आइए सुनते हैं.
रायपुर के लोगों का कहना है कि, लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा देने से लोगों की जेब ढीली हो रही है. लोगों ने कहा कि तेल के बढ़ती कीमत के बीच सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान देने लगी है
छत्तीसगढ़ में रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम...
शहर
पेट्रोल (प्रति लीटर)
डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर
111.01 (+0.36)
101.95 (+0.37)
दंतेवाड़ा
108.86 (+0.34)
107.60 (+0.38)
जगदलपुर
108.07 (+0.33)
106.81 (+0.37)
नारायणपुर
107.67 (+0.33)
106.42 (+0.38)
जशपुर
107.16 (+0.34)
105.91 (+0.37)
कांकेर
106.50 (+0.34)
105.25 (+0.37)
अंबिकापुर
106.40 (+0.33)
105.16 (+0.37)
कवर्धा
106.25 (+0.33)
105.01 (+0.38)
रायगढ़
106.25 (+0.33)
105.00 (+0.37)
सूरजपुर
105.90 (+0.33)
105.00 (+0.38)
राजनांदगांव
106.23 (+0.33)
104.82 (+0.37)
धमतरी
105.90 (+0.33)
104.66 (+0.37)
बिलासपुर
105.98 (+0.34)
104.74 (+0.38)
दुर्ग
105.61 (+0.34)
104.36 (+0.37)
महासमुंद
105.53 (+0.34)
104.29 (+0.38)
रायपुर
105.29 (+0.34)
104.05 (+0.37)
50 रुपये से कम कोई सब्जी नहीं
महंगाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते कुछ दिनों में ही सब्जियों के दाम 30 फीसदी बढ़ गए हैं. आज सब्जी मंडी में कोई भी सब्जी 50 रुपये से कम में ढूंढे नहीं मिलेगी. सब्जी सहित अन्य उत्पादों की महंगाई की वजह है पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतें. खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों से भी लोग परेशान हैं.