छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

16 मई को होगी PET और PPHT की परीक्षा - परीक्षा की नई तारीख का ऐलान

व्यापमं ने PET और PPHT परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है.

PET और PPHT परीक्षा की नई तारीख का ऐलान

By

Published : May 6, 2019, 8:30 PM IST

Updated : May 7, 2019, 8:04 AM IST

रायपुर: व्यापमं ने PET और PPHT परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. 2 मई को स्थगित हुई परीक्षा अब 16 मई को होगी. दोनों परीक्षाएं अब 16 मई को होंगी.

व्यापमं के सर्वर में तकनीकि खराब आने की वजह से छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे. 2 मई को आयोजित होने वाली पीईटी, पीपीएचटी की परीक्षा को इसी वजह से व्यापमं ने स्थगित कर दिया था.

इस वजह से सरकार की बहुत किरकिरी भी हुई थी. सीएम भूपेश बघेल ने इसके लिए खेद भी जताया था. जानकारी न होने की वजह से छात्र 2 मई को सेंटर पर पहुंच भी गए थे.

Last Updated : May 7, 2019, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details