रायपुर: व्यापमं ने PET और PPHT परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. 2 मई को स्थगित हुई परीक्षा अब 16 मई को होगी. दोनों परीक्षाएं अब 16 मई को होंगी.
16 मई को होगी PET और PPHT की परीक्षा - परीक्षा की नई तारीख का ऐलान
व्यापमं ने PET और PPHT परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है.
PET और PPHT परीक्षा की नई तारीख का ऐलान
व्यापमं के सर्वर में तकनीकि खराब आने की वजह से छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे. 2 मई को आयोजित होने वाली पीईटी, पीपीएचटी की परीक्षा को इसी वजह से व्यापमं ने स्थगित कर दिया था.
इस वजह से सरकार की बहुत किरकिरी भी हुई थी. सीएम भूपेश बघेल ने इसके लिए खेद भी जताया था. जानकारी न होने की वजह से छात्र 2 मई को सेंटर पर पहुंच भी गए थे.
Last Updated : May 7, 2019, 8:04 AM IST