छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रक्षाबंधन के दिन दुकान खोलने की मिली अनुमति, इस समय तक खोले जाएंगे दुकान - रायपुर लेटेस्ट न्यूज़

रक्षाबंधन के मौके पर राजधानी रायपुर में सुबह 6 बजे से 12 बजे तक राखी और मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने इसकी अनुमति दी है. इसके अलावा अन्य दुकानें बंद रहेंगी.

Permission to open rakhi and sweets shops in raipur
सुबह 6 से 12 बजे तक दुकान खोलने की मिली अनुमति

By

Published : Aug 2, 2020, 9:37 PM IST

रायपुर: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. वहीं रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए कलेक्टर एस भारतीदासन ने 3 अगस्त को राखी और मिठाई के विक्रय की अनुमति दी है.

सुबह 6 से 12 बजे तक दुकान खोलने की मिली अनुमति

सोमवार यानी रक्षाबंधन के दिन दुकानें सुबह 6 बजे से 12 बजे तक खुली रहेंगी. इस दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हैंडवाश के उपयोग के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग को भी सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

नियम के उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने वालों पर इस दौरान कार्रवाई की जाएगी. वहीं दुकानदारों को भी प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं.

2 दिनों के लिए दुकान खोलने की मिली अनुमति

बता दें कि, राजधानी में लॉकडाउन बढ़ाने के बाद 2 दिनों के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद फिर से 1 अगस्त से पूर्ण लॉकडाउन शुरू हो गया था. वहीं आज (रविवार) शाम रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर लोगों की सुविधा को देखते हुए रायपुर कलेक्टर ने राखी और मिठाई दुकान आदेश जारी किया. हालांकि इस दौरान छूट दी गई दुकान के अलावा अन्य दुकानें नहीं खुलेगी.

रायपुर में 1300 से अधिक एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर जारी है और इसमें सबसे ज्यादा प्राभवित राजधानी रायपुर है. रायपुर जिले तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रही है. अकेले रायपुर जिले में 1300 से अधिक एक्टिव केस हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं बीते शनिवार देर रात तक प्रदेश में 235 नए मरीजों की पहचान हुई थी. इसके अलावा प्रदेश में 9 हजार 400 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details