रायपुर:रायपुर में लॉक डाउन का आज आठवां दिन है. सभी बाजार और दुकानें बंद है. लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं, और ना ही मौत के मामले थमने का नाम ले रहे हैं. लॉकडाउन से पहले लोगों ने खान-पान की आवश्यक चीजों की खरीदारी की थी. लेकिन अब लोगों के घरों में खरीदी गई सब्जियां खत्म होने लगी है. ऐसे में आम जनता सब्जी दुकानों को खोलने की मांग कर रही है या फिर सब्जियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रही है.
घरों में सब्जी खत्म होने से लोग परेशान
आम लोगों का कहना है कि लॉकडाउन को 8 दिन हो गए हैं. लॉकडाउन से पहले उन्होंने काफी सारी सब्जियों की खरीदी की थी. लेकिन अब सब खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब उन्हें घरों में खाना बनाने में काफी परेशानी हो रही है.
छोटे किसानों को भी हो रही परेशानी
रोजाना शहर के आसपास ग्रामीण इलाकों के किसान सब्जियां बेचने शहर आया करते थे. अब लॉकडाउन लगने और बाजार बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. खेत में सब्जियां खराब हो रही है. इसके साथ ही व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. छोटे व्यपारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
'जिला प्रशासन की तरफ से हो व्यवस्था'