रायपुर:राजधानी सहित पूरे प्रदेश में गर्मी की तपिश बढ़ गई है. सप्ताह भर पहले बदली बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन उसके बाद फिर तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से लेकर 42 डिग्री तक पहुंच गया है. शुक्रवार को जांजगीर में सबसे ज्यादा तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 40 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ. शुक्रवार को राजधानी में सुबह से लेकर देर शाम तक गर्मी की तपिश महसूस की गई. शनिवार की सुबह भी राजधानी में तेज धूप निकली हुई है, सुबह से लोग गर्मी से बेहाल है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:"प्रदेश में बदली बारिश का दौर समाप्त होने के बाद फिर एक बार अधिकतम तापमान में वृद्धि होने लगी है. 1 सप्ताह के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की वृद्धि हुई है. शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगले 4 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. शनिवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रह सकता है."-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू