रायपुर: राजधानी में नए साल को लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोई घर पर नया साल मना रहा है तो कोई पिकनिक स्पॉट या फिर गार्डन या पार्क में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नए साल को सेलिब्रेट कर रहा है. नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को जरूर मिल रहा हैं, लेकिन कोरोना की वजह से पार्क या फिर गार्डन जैसी जगहों पर लोगों की भीड़ अन्य सालों की तुलना में कम नजर आ रही है.
राजधानी रायपुर के ऊर्जा पार्क में नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कुछ लोगों से बात की. ऊर्जा पार्क में नया साल सेलिब्रेट करने आए लोगों का कहना है कि पिछले साल की बातों को भुलाकर अब नए वर्ष 2021 में नए तरीके से जिंदगी जीना चाहते हैं. वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि कोरोना काल का वक्त वे पूरी तरह से भूल जाना चाहते हैं. लोग नए साल पर नई सुबह लेकर इसी आशा और उम्मीद के साथ आएं हैं कि सभी लोग स्वस्थ्य रहें.