रायपुर:राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके अंतर्गत जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी शासकीय-अर्धशासकीय सांस्कृतिक मांगलिक सभी कार्यों को बंद कर दिया गया है.
लॉकडउनल में लोग अपना रहे सोशल डिस्टेंसिंग
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जनता भी जागरूक हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव को समझ चुकी है. उसी का नतीजा है कि शासन के लॉकडाउन करने के बाद भी कोरोना जांच शिविर में लोगों की भीड़ नजर आई. रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज के शिविर में कोरोना जांच करवाने के लिए लोग बकायदा लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. जिससे साफ होता है कि लोगों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता बढ़ गई है. अधिकतर लोगों ने मास्क पहन रखा था.