रायपुर :राजधानी रायपुर में चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शनिवार को दूसरा दिन है. कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचे लोगों ने इस आयोजन की जमकर तारीफ की है. ETV भारत ने लोगों के बीच पहुंचकर आयोजन के बारे में उनकी राय ली.
National Tribal Dance Festival: देखिए आयोजन को लेकर क्या कहते हैं लोग - तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर ETV भारत ने लोगों की राय ली.
साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए देश और विदेश के कलाकार राजधानी पहुंचे हैं. इस आयोजन को लेकर लोगों ने भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की है और उन्हें धन्यवाद भी दिया है. लोगों ने बताया की पूरे भारत की संस्कृति एक मंच पर देखने को मिली है, उन्हें अलग-अलग संस्कृतियों से परिचित होने का मौका मिल रहा है.
पढ़ें: National Tribal Dance Festival: भोजन न मिलने से नाराज कोंडागांव से आए आदिवासी कलाकार
पूरे प्रदेश से लोग इस आयोजन को देखने के लिए पहुंच रहे है, साथ ही आदिवासी संस्कृति से युवा पीढ़ी को परिचित होने का मौका मिल रहा है. लोगों ने कहा कि आयोजन की वजह से विदेशों से आए हुए लोग भी छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति से रुबरु हो रहे हैं.