रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें सोमवार से खुलीं. करीब डेढ़ महीने बाद शराब की दुकानों के खुलते ही मदिरा प्रेमी की लंबी कतार देखने को मिली. राजधानी में शराब दुकानों के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने मदिरा प्रेमियों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा. इधर शराब बिक्री शुरू होने पर लोगों ने कहा कि आदत छूट रही थी लेकिन दुकान खुलने से फिर शराब पीने का मन करने लगा. प्रदेश में जल्द ही मदिरा की होम डिलीवरी भी शुरू होने वाली है.
'आदत छूट रही थी, दुकानें खुली तो शराब पीने का मन करने लगा'
प्रदेश की राजधानी रायपुर में शराब दुकान खुलने से लोगों की भारी भीड़ नजर आई. पुलिस ने कड़ाई से मदिरा प्रेमियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए. वहीं शराब की होम डिलीवरी होने की खबर से मदिरा प्रेमी काफी खुश हैं.
मदिरा दुकान के बाहर बांस के बैरिकेड लगाए गए हैं. जहां पुलिसकर्मी लगातार लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. बावजूद इसके सड़कों भारी भीड़ नज़र आई.
ऑनलाइन डिलीवरी से खुश शराब पीने वाले
मदिरा प्रेमियों का कहना है कि शराब की ऑनलाइन डिलीवरी होने से उन्हें काफी फायदा है. वे कहते हैं कि उन्हें मदिरा दुकान आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और घर में ही डिलीवरी हो जाएगी. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा और तेज धूप में शराब दुकान पर जाना भी नहीं पड़ेगा. वे घर बैठे आसानी से मदिरा मंगा सकते हैं. मदिरा खरीद रहे लोगों ने बताया कि डेढ़ महीने से शराब नहीं पीने से उनकी शराब पीने की आदत ठीक हो रही थी पर जब शराब दुकान खुल गई है तो वह चाहकर भी अपने आप को रोक नहीं पाए.