छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सूअर से लोग परेशान, मेयर ने कहा- 15 दिन में दूर होगी परेशानी - रायपुर मेयर एजाज ढेबर

रायपुर में रहने वाले लोगों के लिए सूअरों की बढ़ती संख्या सिरदर्द बन गया है. शहर के कई इलाकों में सूअर घूम रहे हैं, जिससे गंदगी बढ़ गई है. महापौर ने 15 दिनों के अंदर शहर के लोगों को इसा परेशानी से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है.

people of raipur are not getting rid of the problem of pigs
रायपुर के लोग सुअर से परेशान

By

Published : May 11, 2020, 12:36 PM IST

Updated : May 11, 2020, 2:19 PM IST

रायपुर:एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी से निपटने वैक्सीन और दवाइयां बनाने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर रायपुर नगर निगम पीलिया और सूअरों से फैलने वाली गंदगी से निपटने के लिए परेशान है. राजधानी के मदर टेरेसा वार्ड, श्याम नगर, मोवा, देवार डेरा तेलीबांधा, गीता नगर उत्कल बस्ती ये ऐसे इलाके हैं जहां बड़ी तादाद में सूअर घूमते नजर आते हैं. यहां के लोगों के लिए ये परेशानी सिरदर्द बन गई है.

रायपुर के लोग सुअर से परेशान

सूअर से नहीं मिल पाई निजात

इस समस्या से निपटने पिछली बार भी नगर निगम ने एक अभियान छेड़ने की बात कही थी और इसे लेकर फंड भी जारी किया था. लेकिन लाखों खर्च के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. इसकी वजह से वहां रह रहे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर यहां के रहवासियों ने हर स्तर पर अपनी बात पहुंचाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

गृह मंत्री ने ली जेल विभाग की बैठक, दिए कैदियों की सुरक्षा के निर्देश

दुकान खुलवाने के लिए व्यापारी संघ ने विधायक कुलदीप जुनेजा को कहा शुक्रिया

सूअर से गर्माई निगम की राजनीति

हाल ही में नगर-निगम चुनाव के दौरान भी ये मुद्दा हावी रहा. लेकिन चुनाव बीतने के साथ ही ये मसला हवा हो गया. महापौर एजाज ढेबर ने 15 दिनों के अंदर रायपुर को सूअर मुक्त बनाने का दावा किया है. ढेबर ने कहा कि पहले बीजेपी की सरकार थी इस वजह से काम पूरा नहीं हो पाया लेकिन अब कांग्रेस की सरकार है जिससे 15 से 20 दिनों में पूरे रायपुर को सूअरमुक्त कर दिया जाएगा. ढेबर ने शहर में घूम रहे आवारा पशुओं के मामले में भी कार्रवाई की बात कही है. बताते चलें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने दो साल हो रहे हैं और नगर निगम में तीन बार से कांग्रेस के ही महापौर हैं. ऐसे में मेयर को ये ध्यान रखना होगा कि वो अपनी जिम्मेदारियों के लिए दूसरों को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं.

Last Updated : May 11, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details