रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी समस्या मजदूरी करके गुजारा करने वालों के सामने खड़ी हो गई. हर रोज काम करके अपना पेट भरने वाले भूखे न सोएं, इसके लिए राजधानी के लोग आगे आ रहे हैं. 'सीजी हाइट्स सोसायटी' के लोगों ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ऐसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई.
जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ सोसायटी के लोगों ने बताया कि सुबह आकर सभी महिलाएं भोजन तैयार करती हैं, जिसके बाद खाने को अच्छे तरीके से पैक करती हैं. इसके बाद महिलाएं भोजन एनजीओ और प्रशासन को देती हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों तक यह पहुंचाया जाता है.
भोजन पकाने में साफ सफाई का रखा जाता है ख्याल
सोसायटी के लोगों ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भोजन तैयार करने के लिए बड़ी ही सतर्कता बरती जाती है. साथ ही सभी हैंडवॉश से हाथ धोने के बाद और मास्क लगाकर खाना तैयार करती हैं, जिससे जरूरतमंदों को हाइजेनिक भोजन मिल सके. भोजन तैयार करने के लिए सोसायटी के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है. वहीं सभी अपना-अपना समय समाज सेवा में लगा रहे हैं.
4 दिनों से भोजन बांट रहे सोसायटी के लोग
सोसायटी के लोगों ने बताया कि उनका प्रयास है कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति है, तब तक जरूरतमंद लोगों तक भोजन की व्यवस्था की जाए और कोई भी भूखा न रहे. सोसायटी के लोग पिछले 4 दिनों से भोजन तैयार कर बांट रहे हैं.