रायपुर: त्योहारों के बाद लगातार संक्रमण के बढ़ रहे मामले को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर से अलर्ट पर आ गया है. बाहर से राजधानी रायपुर आने वाले सभी लोगों को एंट्री करने से पहले कोविड-19 की जांच करानी होगी. इसके अलावा शहर में घूम रहे लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
सावधान रहें कहीं दिल्ली न बन जाए रायपुर हर चौक-चौराहे पर तैनात रहेगी पुलिस
पुलिस ने गाइडलाइन न फॉलो करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रावई की बात कही है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने लोगों से शहर के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हमेशा मास्क पहनने की अपील की है. इसके अलावा पुलिस ने गाइडलाइन फॉलो न करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
पढ़ें- रायगढ़ में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक
मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना
शहर में जो लोग बिना मास्क के घूमते मिलेंगे उनके खिलाफ 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. नियम फॉलो कराने और इसकी जांच के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई है. इसके लिए शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है.
कहीं हाथ से न निकल जाए कंट्रोल
देश की राजधानी दिल्ली में फिर से कोरोना का पीक शुरू हो गया है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. बताते हैं, स्वास्थ्य विभाग को यह डर है कि अगर रायपुर में फिर से कोरोना का पिक शुरू हुआ तो उनके लिए परेशानियां बढ़ जाएगी, हो सकता है इसबार कंट्रोल उनके हाथ में भी न रहे. इसलिए रायपुर जिला प्रशासन हर हाल में संक्रमण फैलने से पहले ही कोरोना को कंट्रोल में रखना चाह रहा है. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि बिना काम घर से बाहर न निकलें, हमेशा मास्क का लगाये रखें और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें या सैनिटाइजर का उपयोग करें.