रायपुर:आरबीआई की तरफ से 2000 रुपये के नोट वापस लेने के ऐलान के बाद अब बाजार में अचानक 2000 के नोटों की बाढ़ आ गई है. छोटी मोटी खरीदारी के लिए भी लोग अब 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. चाहे वह पेट्रोल पंप हो, शराब दुकान हो, सर्राफा कारोबार हो या फिर कंस्ट्रक्शन का क्षेत्र. सभी जगह 2000 रुपये के नोट लेकर लोग पहुंच रहे हैं.
पेट्रोल पंप से लेकर शराब भट्ठी में नोटों का अंबार: दो हजार के नोटों की वापसी के फैसले के बाद आलम यह है कि लोग पेट्रोल पंप पर दो हजार रुपये के नोट देकर पेट्रोल भरवा रहे हैं. कुछ लोग महंगी शराब खरीदकर 2000 के नोट खपाने की कोशिश में लगे हैं. तो कुछ ज्वेलरी में अपने 2000 के नोटों को खपा रहे हैं.
2000 का नोट खपाने के लिए कमीशन का खेल शुरु: जानकारी के मुताबिक, कई जगहों पर 2000 के नोट खपाने के लिए लोग कमीशन भी दे रहे हैं. वहीं इन नोटों को लेने वाले भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं. इन लोगों द्वारा 2000 का नोट लेकर 19 सौ से 1800 रुपये दिए जा रहे हैं. यानि कि एक 2000 का नोट खपाने के लिए 100 से 200 रुपये कमीशन लिया जा रहा है.
- Kawardha News राइस मिल में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
- Kawardha: कवर्धा में रफ्तार का कहर, एक की मौत एक घायल
- Kawardha: मकान में सेंधमारी, चोरों ने लाखों का सामान किया गायब
बाजार में 2000 रुपये के नोटों की चर्चा जोरों पर: इस समय बाजार में 2000 रुपये के नोटों की चर्चा जोरों पर है. जिन लोगों ने लंबे समय से 2000 के नोट दबा कर रखे थे. अब उन्हें मजबूरन यह नोट बाजार में लाना पड़ रहा है. क्योंकि एक समय के बाद यह नोट महज एक कागज बन कर रह जाएंगे. यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा 2000 के नोट खपाने में लोग लगे हुए हैं.
ज्यादा नोट रखने वालों की बढ़ी परेशानी: हालांकि ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है, जो 2000 के नोट खपा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले कई महीनों से 2000 के नोट ही नहीं देखे हैं. ऐसे लोगों को फैसले से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं एक तबका ऐसा भी है, जिनके पास यह नोट दबे पड़े हैं. उनके लिए यह किसी सर दर्द से कम नहीं है. क्योंकि इन नोटों को बैंक में जमा करने की भी एक निर्धारित संख्या है. उससे ज्यादा 2000 के नोट बैंकों में जमा नहीं कर सकते. जिस वजह से ज्यादा नोट रखने वाले लोगों के लिए 2000 का नोट अब परेशानी का सबब बन गया है.