छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग, हो चुकी है एक की मौत

ग्रामीणों ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को बंद कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है.

people complained report against fake doctor at raipur
झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By

Published : Nov 30, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 7:10 PM IST

रायपुर : राजधानी के मांढर के ग्रामीणों ने झोलाछाप डॉक्टर सत्यप्रकाश पर कार्रवाई की मांग को लेकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो पीड़ित परिवार सामूहिक आत्मदाह करेगा.

झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

बता दें कि मांढर में प्रकाश चिकित्सालय के नाम से क्लीनिक है, जिसे डॉक्टर सत्यप्रकाश वर्मा चलाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर वर्मा के पास किसी भी प्रकार की डिग्री या डिप्लोमा नहीं है. इसके बावजूद वह क्लीनिक चला रहा है. पीड़ित परिवार ने पिछली घटना का जिक्र करते हुए बताया कि साल 2018 में उनके बेटे को कुत्ते ने काट लिया था, जिसकी इलाज के लिए परिवार ने उसे प्रकाश चिकित्सालय लाया था. कुछ दिनों तक वे इलाज भी कराए, लेकिन गलत इंजेक्शन और इलाज के कारण 40 दिन बाद बेटे की मौत हो गई.

क्लीनिक 5 महीने के लिए सील
इस मामले में परिजनों ने संबंधित डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करने के साथ ही प्रशासन के पास भी शिकायत की थी. कार्रवाई के नाम पर सिर्फ डॉक्टर के क्लीनिक को 5 महीने के लिए सील किया गया था. 5 महीने बीतने के बाद फिर से डॉक्टर वर्मा क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहा है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल का कहना है घटना के समय विधानसभा थाने में इस मामले की शिकायत की गई थी. आज परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर फिर से शिकायत की है. जांच के बाद संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 30, 2019, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details