छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को करना होगा ऑनलाइन पंजीयन, जानिए नियम - Swami Vivekananda Airport

दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ लौटने वाले लोगों को प्रदेश में आने से पहले छत्तीसगढ़ के पोर्टल http://wapas.cgcovid19.in पर पंजीयन करना अनिवार्य होगा.

General Administration Department issued order
यात्रियों के जांच करने की व्यवस्था

By

Published : May 25, 2020, 2:57 PM IST

रायपुर :दूसरे राज्यों से घरेलू उड़ानों या सामान्य ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ लौटने वाले लोगों को राज्य में आने से पहले छत्तीसगढ़ के पोर्टल http://wapas.cgcovid19.in पर ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य होगा.

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

वहीं आने वाले सभी लोगों की जांच की जाए इसके लिए सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक एयरपोर्ट, स्टेशन आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी. जांच के बाद यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन, शासकीय क्वॉरेंटाइन या पेड क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. साथ ही सरकार के प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा.

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को आइसोलेट करने की व्यवस्था

तीन कैटिगरी में होंगे क्वॉरेंटाइन

प्रशासन ने बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए तीन कैटेगरी में क्वॉरेंटाइन के नियम बनाए गए हैं. होम क्वॉरेंटाइन, पेड क्वॉरेंटाइन और शासकीय क्वॉरेंटाइन. जांच के बाद ही लोगों को सारी चीजें सुनिश्चित होगी कि उन्हें किस क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाना है. वहीं यात्रा से आने के बाद यात्रियों को 14 दिनों के लिए कड़ाई से क्वॉरेंटाइन का पालन करना होगा.बाहर से आने वाले यात्रियों के घर में क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था नहीं हो पाने की स्थिति में उन्हें शासकीय या पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. सरकार ने पेड क्वॉरेंटाइन के लिए 20 होटल चिहांकित किए गए हैं.

यात्रियों के जांच करने की व्यवस्था

1100 रुपए से लेकर 3150 रुपए तक कमरे

सरकार ने 20 पेड क्वॉरेंटाइन होटलों की सूची जारी की है, चिहांकित 20 होटलों में कुल 897 कमरे हैं. पेड क्वॉरेंटाइन में सबसे कम एक कमरे का 1 दिन का किराया 1100 रुपए है. इसमें एक व्यक्ति के भोजन की व्यवस्था, ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी. वहीं सबसे ज्यादा एक कमरे का 1 दिन का किराया 3150 रुपए है, जिसमें टैक्स, एक व्यक्ति के भोजन की व्यवस्था, ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी.

रायपुर रेलवे स्टेशन

पढ़ें: परदेस से आए बेटे को क्वारंटीन करने के लिए जब पिता ने बनाई झोपड़ी

वहीं प्रशासन ने पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए होटलों के अलावा शहर के 5 बड़े भवनों को अधिग्रहित किया है, जिसमें जैन मानस भवन, पैलेस वीआईपी रोड, निरंजन धर्मशाला वीआईपी रोड, अग्रसेन धाम वीआईपी रोड, सलासार भवन , मनुआस रियाल्टी और अग्रोहा कॉलोनी चांगोराभाटा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details