रायपुर:देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. साथ ही लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्राभाव को कम किया जा सके.
शादी वाले घरों में हो रहा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान शादियां तक टाल दी गई थी, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि कई लोगों ने खाने से लेकर बैंड वालों को कुछ एडवांस तक दे दिया था. हालांकि अब लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शादी की अनुमति दे दी है, लेकिन कुछ लोग शादियों में सरकार के तय किए गए नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
नियमों की धज्जियां उड़ाते लोग नियमों का हो रहा उल्लंघन
बता दें, सरकार ने शादी के अनुमति के साथ ही सामूहिक भोज, सड़क पर बारात निकालने, आतिशबाजी समेत ऐसे 10 शर्तों पर रोक लगा दी है. वहीं शादी में मौजूद हर व्यक्ति को सैनिटाइजर और मास्क का हर हाल में उपयोग करने के हिदायत दी गई है, लेकिन लोग लापरवाही बरतते हुए सड़क पर बारात निकल रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. लोगों की ऐसी लापरवाही से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है.
पढ़ें:कोरिया: एक नाव में 15 अधिकारी हुए सवार, जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इधर, छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है. वहीं अब तक कुल 1600 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. 14 जून रविवार को कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 84 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरबा में फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.