रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी शुरू कर दी है. एक ओर जहां शराब पीने के शौकीन लोगों में खुशी व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर राजनीति भी हो रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस फैसले पर अलग ही तर्क दिया है.
शराब की होम डिलीवरी पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान 'दूसरा नशा कर रहे हैं लोग'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कोरोना और लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं. जिसके चलते शराब का नियमित सेवन करने वाले लोग दूसरे नशे के पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. जिससे उनकी मौत हो रही है. इसके चलते यह फैसला लिया है.
ऑनलाइन शराब खरीदी की वेबसाइट क्रैश, लोगों ने निकाला गुस्सा
'बीजेपी को कहने का कोई हक नहीं'
मरकाम ने कहा कि बीजेपी को इस मुद्दे पर कुछ कहने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल के दौरान शराब के ठेके को प्राइवेट हाथों से हटाकर उसका सरकारीकरण किया था. उनके कारण ही शराब का सरकारी करण हुआ था.
बुकिंग शुरू होते ही एप हुआ क्रैश
छत्तीसगढ़ में सोमवार से शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी शुरू हो गई है. शराब की दुकानें ग्राहकों के लिए बंद रखी गई हैं, सिर्फ एप के जरिए ही बुकिंग लेकर डिलीवरी के आदेश हैं. सोमवार सुबह 9 बजे से लोगों ने सरकार की तरफ से जारी CSMCL Online एप पर शराब के लिए ऑर्डर करना शुरू कर दिया . करीब 2 घंटे के भीतर इतने ऑर्डर आए कि एप ही क्रैश हो गया।