छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सब्जी खरीदने शास्त्री बाजार पहुंचे PCC चीफ मोहन मरकाम क्यों हुए परेशान ?

रायपुर का शास्त्री बाजार सब्जियों के कम रेट के लिए जाना जाता है. कम दाम होने के कारण लोग शास्त्री बाजार जाकर हफ्तेभर की सब्जी खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC President Mohan Markam ) भी सुबह झोला लेकर शास्त्री बाजार सब्जी मार्केट (Shastri Bazar Vegetable Market) पहुंच गए और सब्जियां खरीदी.

PCC President Mohan Markam reached the market
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे बाजार

By

Published : Oct 22, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 11:26 AM IST

रायपुरःएक ओर देश में मंहगाई चरम पर है. तो वहीं, दूसरी ओर लगातार सब्जियों (Vegetables) की कीमतें (Price)बढ़ रही है. एक वक्त हुआ करता था, जब लोगों के खाने की थाली में कई तरह की सब्जियां रहती थी. जो कि मौजूदा समय में लुप्त हो चुकी है. इस बीच पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम (PCC President Mohan Markam) बाजार (Market)पहुंचे और सब्जियों के दाम सुन मोल-भाव करने लगा.

केन्द्र पर साधा निशाना

मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

आज सुबह मोहन मरकाम झोला लेकर शास्त्री बाजार सब्जी मार्केट (Shastri Bazar Vegetable Market) पहुंचे, जहां महंगी सब्जियों की कीमत सुन न सिर्फ वो हैरान रह गये. बल्कि अधिक मूल्य होने के कारण सब्जियों की खरीद में कटौती भी की. जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर निशाना भी साधा.

कोविड केयर के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहा अंबिकापुर का SNCU

पेट्रोल-डीजल को ठहराया जिम्मेवार

आसमान छूती महंगाई के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए मोहन मरकाम ने पेट्रोल-डीजल के लगातार (price of petrol and diesel) बढ़ रहे दामों को महंगाई की बड़ी वजह बतायी. साथ ही मरकाम ने ग्राहकों और दुकानदारों से सब्जियों की बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा की.

इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस, केंद्र सरकार का व्यंग्यात्मक तरीके से तंग का एक अभियान चला रही है. वहीं, सब्जी मंडी में मरकाम ने कहा कि मंहगाई के खिलाफ हमारा विरोध आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि इस दौरान संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह, पंकज मिश्रा भी मौजूद थे.

Last Updated : Oct 22, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details