रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जिला अध्यक्षों की बैठक ली. बैठक के दौरान चार प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गई. प्रदेश में चल रही धान खरीदी और खरीदीवार निगरानी समेत चार मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी धान खरीदी पर दुष्प्रचार कर रही है. कांग्रेस बीजेपी के दुष्प्रचार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बीजेपी पर हमला बोला पढ़ें: सीएम बघेल ने दी बिलासपुर को 600 करोड़ की सौगात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा संगठन का विस्तार करने को लेकर योजनाएं बनाई गई है. बीजेपी धान खरीदी को लेकर प्रोपेगेंडा फैला रही है. किसानों को भ्रमित कर रही है. उसका हम लोग डटकर मुकाबला करेंगे. सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लड़ाई लड़ी जाएगी. किसानों को सही जानकारी दी जाएगी.
पढ़ें: केंद्र हमर चाउर खरीदे न खरीदे हमन अपन वादा पूरा करबो: सीएम भूपेश
किसानों को जागरूक किया जाएगा
मरकाम ने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पहली सरकार है, जो किसानों के हितों की रक्षा कर रही है. बीजेपी 15 साल सत्ता में रही. किसानों के बारे में कभी सोची नहीं है. भाजपा लगातार सरकार को बेवजह बदनाम करने का काम कर रही है. कांग्रेस कभी उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों की समस्याओं का निराकरण करेंगे. किसानों के हित और सरकार की बातें को आम जनता तक पहुंचाएंगे.
केंद्र और रमन पर बरसे मरकाम
मरकाम ने धान खरीदी समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार कर रही है. कांग्रेस भाजपा नेताओं के बंगलों का घेराव करेगी. रमन सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि रमन सिंह किसानों के हितैषी हैं, तो पीएम मोदी से से बात करें. किसानों की बातें माने. धान खरीदी पर झूठ बोलकर अनर्गल बयान बाजी करना बंद करें.