छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Congress national convention: कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन का चुनाव पर पड़ेगा प्रभाव: मोहन मरकाम - मल्लिका अर्जुन खड़गे

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिका अर्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस अधिवेशन को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस व्यापक स्तर पर तैयारी में जुट गई है. अधिवेशन का छत्तीसगढ़ कांग्रेस को कितना लाभ मिलेगा. देश में कांग्रेस की दिशा और दशा किस ओर जाएगी, इन तमाम विषयों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर क्या कहा...

PCC Chief Mohan Markam
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

By

Published : Feb 3, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 5:04 PM IST

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से खास बातचीत

रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि ''राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों का असर कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिखेगा.'' कांग्रेस का 85वां अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देशभर के 15 हजार से ज्यादा कांग्रेस नेता शिरकत करेंगे. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने क्या बोला...

यभी पढ़ें:Raipur Congress national convention: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन कितना अहम

सवाल: राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है, उसका कितना लाभ कांग्रेस को मिलेगा ?
जवाब:कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. हम छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है. हम उसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3900 किलोमीटर पदयात्रा की. कहीं ना कहीं जो लोगों का फीडबैक है उनका लाभ भी छत्तीसगढ़ को मिलेगा. क्योंकि राहुल गांधी ने देश की ज्वलंत समस्याओं के साथ साथ बेरोजगारी महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को हमेशा सचेत करते रहे, जो मुद्दे आएंगे उन मुद्दों को भी चर्चाएं हो सकती है. राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी की जो विचारधारा है उस पर प्रस्ताव पास होगा. उन मुद्दों और विषय पर भी चर्चा की जाएगी.


सवाल:भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किए गए बीजेपी के हमलों का तोड़ और उससे निपटने का मूल मंत्र क्या है, उसका मंत्र अधिवेशन में राहुल गांधी दे सकते हैं ?
जवाब:भारतीय जनता पार्टी शुरू से कह रही थी राहुल गांधी 10 किलोमीटर से ज्यादा नहीं चल सकते लेकिन उन्होंने आज 5 महीनों में 3900 किलोमीटर चल कर दिखा दिया है. ठंड, बरसात, गर्मी और कश्मीर का ठंड तो -5 डिग्री था वहां पर भी चल कर बता दिया, जो इच्छा शक्ति है देश के लिए देश के नागरिकों के लिए राहुल गांधी ने करके दिखाया है. उनके अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ वासियों को मिलेगा. राहुल गांधी यहां आएंगे तो जरूर अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ और देश के कांग्रेस जनों को संबोधित करेंगे. उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.

सवाल: राष्ट्रीय अधिवेशन का कांग्रेस की सेहत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
जवाब: हम छत्तीसगढ़वासी के लिए सौभाग्य की बात है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का स्वागत, सम्मान करने और एक नया अनुभव राष्ट्रीय गतिविधियों में कैसा होता है. उसको सीखने का मौका हम सबको मिलेगा.

सवाल: अधिवेशन में किन विषयों और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी?
जवाब: अधिवेशन में किन मुद्दों और विषयों पर चर्चा होगी यह एआईसीसी तय करेगा. क्योंकि यह एआईसीसी के दिशा निर्देश पर कार्यक्रम हो रहा है. हम लोग सिर्फ इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं. एआईसीसी जो भी दिशा निर्देश देगा उसके अनुसार हम लोग काम करेंगे.

सवाल:कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का विधानसभा चुनाव में कितना फायदा मिलेगा.
जवाब: कोई भी कार्य सिर्फ चुनाव कि दृष्टि से नहीं किया जाता, लेकिन यह जरूर है कि इस तरह के कार्यक्रमों का प्रभाव उस पर भी पड़ेगा. हम छत्तीसगढ़वासियों को इससे सीख मिलेगी, उसके अनुसार आगे हम काम करेंगे.

Last Updated : Feb 3, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details