रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. 31 मार्च तक 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य कांग्रेस के द्वारा रखा गया था और अब तक लगभग 8 लाख से ज्यादा सदस्य बना लिए गए हैं. आने वाले 1 महीने में कांग्रेस को लगभग 2 लाख सदस्य बनाने हैं. यही वजह है कि अब कांग्रेस के बड़े नेता सदस्यता अभियान में तेजी लाने सड़कों पर उतर चुके हैं.
कांग्रेस का सदस्यता अभियान: सदस्य बनाने के लिए सड़कों पर उतरे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
छत्तीसगढ़ में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. अब तक कांग्रेस ने 8 लाख से अधिक सदस्य बनाए हैं. कांग्रेस का लक्ष्य दस लाख सदस्यों को जोड़ने का है.
कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस की तरफ से डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमे निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवाई, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव सह प्रभारी चंदन यादव,डिजिटल सदस्यता प्रभारी विशाल मीणा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवाई ने कहा कि, जिस तरह का छत्तीसगढ मे उत्साह दिख रहा है संगठन काफी मजबूत है. पूरे देश मे छत्तीसगढ सदस्यता अभियान में एक नंबर पर रहेगा. हमारे बडे़ नेता सदस्य बनाने निकले हैं. कौन कितना सदस्य बना रहा है हमारे नेता राहुल गांधी जी देखेंगे.
दस लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कहा कि, अभी 8 लाख सदस्य बनाये जा चुके हैं. हमारे चीफ एनरोलर और एनरोलर वार्डों मे जाकर कांग्रेस पार्टी के नीतियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के माध्यम से हम लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ मे 31 मार्च तक 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. छत्तीसगढ प्रदेश मे पूरे 90 विधानसभा मे डिजिटल सदस्यता अभियान में बूथ स्तर पर जाकर सदस्य बना रही है.