छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगम मंडल और आयोग की तीसरी सूची पर फंसा पेंच, पीसीसी चीफ मरकाम बैठक से पहले नाराज! - corporation board and commission appointment

निगम मंडल और आयोग की तीसरी सूची बघेल सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. सूत्रों की मानें तो सीएम हाउस में चल रही बैठक से पहले इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम नाराज हो गए हैं. वह बैठक से पहले कोंडागांव के लिए रवाना हो गए हैं.

पीसीसी चीफ मरकाम
पीसीसी चीफ मरकाम

By

Published : Dec 9, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 8:54 PM IST

रायपुर: निगम मंडल और आयोग की तीसरी सूची बघेल सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. इस सूची पर कांग्रेस में बीते 1 महीने से माथापच्ची जारी है. लेकिन अब तक यह फाइनल नहीं हो पाया है. सूत्रों की माने तो निगम मंडल आयोग की सूची में मोहन मरकाम की ओर से सुझाए गए नाम को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. यही वजह है कि वे अचानक बैठक के पहले कोंडागांव की ओर कूच कर गए हैं.

सीएम हाउस में चल रही बैठक से पहले इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम नाराज हो गए हैं. वह बैठक से पहले ही कोंडागांव के लिए रवाना हो गए हैं. निगम मंडल की तीसरी सूची को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. हालांकि पार्टी की ओर से अब तक इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें : निगम-मंडल और आयोग में 2020 तक हो जाएगी सारी नियुक्तियां: मोहन मरकाम

आपको बता दें कि इससे पहले 1 दिसंबर को सीएम हाउस पर इस मुद्दे को लेकर बैठक हुई थी. उस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. उस बैठक में कांग्रेस में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई थी. जिस पर सहमति बनी. लेकिन निगम और आयोगों की नियुक्तियों को लेकर मामला खटाई में पड़ गया. जिसके बाद पीसीसी चीफ ने इस मुद्दे पर अगली बैठक का हवाला देकर मीडिया के सवालों को टाल दिया था.

Last Updated : Dec 9, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details