छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन 21 और 28 जनवरी को रहेगी रद्द - raipur updated news

01661/01662, हबीबगंज-पुरी और पुरी हबीबगंज एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को दो फेरों के लिए रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने इसकी सूचना जारी की है. औ

Habibganj-Puri will be canceled 21 and 28
हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन रहेगी रद्द

By

Published : Jan 14, 2020, 10:00 PM IST

रायपुर: गाड़ी संख्या 01661/01662 हबीबगंज-पुरी और पुरी हबीबगंज एक्सप्रेस के दो फेरों को रद्द कर दिया है. हबीबगंज को 21 जनवरी और 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया है जबकि 22 और 29 फरवरी को पुरी से हबीबगंज चलने वाले इस ट्रेन के फेरे को रद्द किया गया है.

आपको बता दें कि यह ट्रेन साप्ताहिक चलती थी जिसे रद्द किया गया है. इस ट्रेन के परिचालन का एलान कुछ दिन पहले किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details