रायपुर:उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया है. छठ पूजा के आखिरी दिन संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी नदी-तालाबों के पास पहुंचकर क्षेत्रवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. विधायक ने अपने विधानसभा के छुइया तालाब टाटीबंध, टेंगना तालाब हीरापुर, मच्छी तालाब गुढ़ियारी, खमतराई तालाब, महादेवघाट रायपुरा, आमा तालाब समता कॉलोनी सहित अन्य घाटों पर पहुंचकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी.
छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट करते हुए इसे जनभावना का सम्मान बताया है. साथ ही यह भी बताया कि छठ पूजा को लेकर शासन-प्रशासन ने नदी-तालाबों के घाटों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की थी.