रायपुर: एमआईसी की बैठक में फैसला लिया गया है कि पंडरी बस स्टैंड को जल्द ही रावनभाठा में शिफ्ट किया जाएगा. महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे.
रायपुर : यहां शिफ्ट किया जाएगा पंडरी बस स्टैंड - आईएसबीटी बस स्टैंड
रायपुर MIC की बैठक में अहम फैसले लिए गए. जिनमें पंडरी स्थित बस स्टैंड को जल्द ही रावनभाठा में बने नए बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा.
इसके साथ ही पंडरी स्थित बसस्टैंड में 59 व्यवसायियों को अस्थाई रूप से व्यवसाय के लिए भूखंड का आवंटन किया गया था. पंडरी बसस्टैंड को ISBT बसस्टैंड रावनभाठा में शिफ्ट किया जाना है. जिसके लिए 59 व्यवसायियों को बस स्टैंड के पास 10×15 वर्ग फुट जमीन का आवंटन 30 साल की लीज पर किया जाएगा.
रावनभाठा में नए बस स्टैंड का निर्माण
पंडरी बसस्टैंड के शहर के बीच होने से यातायात प्रभावित होता था और इसी वजह से ISBT के पास नए बस स्टैंड का निर्माण किया गया है. जिसकी शुरुआत जल्द ही की जाएगी, इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा.