छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गबन का आरोपी पंचायत प्रतिनिधि बर्खास्त, दो साल पहले हुई थी शिकायत - रायपुर न्यूज

दो साल पहले हुई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने सरपंच सहित उपसरपंच और पंच को बर्खास्त कर दिया है.

गबन का आरोपी पंचायत प्रतिनिधि बर्खास्त

By

Published : Sep 7, 2019, 10:36 PM IST

रायपुर:अभनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के ग्राम पंचायत सुन्दरकेरा के सरपंच प्रतिनिधि को बर्खास्त कर दिया गया है.

गबन का आरोपी पंचायत प्रतिनिधि बर्खास्त, दो साल पहले हुई थी शिकायत

करीब दो साल पहले ग्रामीणों ने शिकायत की थी की, ग्राम सुन्दरकेरा में मनरेगा के तहत किए गए काम में अनियमितता बरती गई है. गांव की सरपंच सुशीला बाई साहू, सरपंच पति और पंच नत्थू साहू, उप सरपंच दौवाराम पटेल और सचिव की ओर से आपसी मिलीभगत कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया. नाबालिग और शासकीय कार्य में कार्यरत ग्राम के युवक की फर्जी हाजिरी लगाकर रुपये गबन किए थे.

पढ़ें - अभनपुर : रेत माफिया पर प्रशासन का शिकंजा, 2 मशीनें और 38 हाईवा जब्त

मामले की जांच जनपद कार्यालय के अधिकारियों की ओर से की गई थी. जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई और अभनपुर SDM सूरज साहू ने ग्राम पंचायत सुन्दरकेरा के जनप्रतिनिधि सरपंच सुशीला साहू सरपंच पति और पंच नत्थू साहू, उपसरपंच दौवाराम पटेल को पद से बर्खास्त कर दिया है. वहीं सचिव का दो महीने का वेतन रोका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details