रायपुर: प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है. पहले दिन बड़ी संख्या में किसान धान उपार्जन केंद्र उमरिया पहुंचे. इस धान खरीदी केंद्र पर सुबह से ही किसानों की भीड़ लगी रही. प्रदेश में धान की खरीदी अलग-अलग दर पर हो रही है. मोटे धान की खरीदी 1815 रुपए प्रति क्विंटल, सरना 1815 रुपए प्रति क्विंटल, ए ग्रेड की धान खरीदी 1835 रुपए प्रति क्विंटल पर हो रही है.
अलग-अलग दर पर हो रही है धान की खरीदी, जानें रेट
धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. किसान धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं.
धान बेचने आए किसानों ने कहा कि आज खुशी की बात है कि धान खरीदी शुरू हो गई है. वहीं धान खरीदी केंद्र में भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सरकार ने 2500 रुपए में धान खरीदी की बात कही थी, अब किसान उसी की उम्मीद कर रहे हैं. धान खरीदी केंद्र के संचालक ने बताया कि खरीदी देरी से शुरू होने के चलते सभी के धान सूखे हुए हैं. धान में किसी प्रकार की नमी नहीं है और धान की आवक बहुत ज्यादा है. किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. पर्याप्त हमाल हैं. साथ ही रेस्टरूम भी बनाया गया है.