बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में धान उत्सव चल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी को लेकर गंभीर है. राज्य सरकार लागातार धान की खरीदी कर रही है. जिलों में धान की खरीदी को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही जिला सहकारी बैंक , विपणन, अपेक्स बैंक सभी इस काम को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. धान खरीदी में राज्य सरकार ने पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि पिछले साल का रिकॉर्ड तो टूट गया है. इस वर्ष का लक्ष्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस साल 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अबतक प्रदेश में 96 लाख 41 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. केवल 8 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी बची है, जिसे आने वाले 3 दिन के भीतर सरकार पूरा करने जा रही है. 21 लाख 22 हजार किसान अब तक धान बेच चुके हैं. किसानों को अबतक 18 हज़ार 146 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है. यह अपने आप में ऐतिहासिक है.