छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Dhan Tihar: धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ में विशेष तैयारी, जानिए किस दर पर धान खरीदेगी बघेल सरकार, ऐसे मनाया जाएगा धान तिहार - मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक

CG Dhan Tihar छत्तीसगढ़ की सियासत में धान खरीदी सबसे अहम मुद्दा है. ऐसे में चुनावी साल में सरकार ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया है. करीब 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. मक्का खरीदी को लेकर भी फैसला हो गया है. राज्य में मक्का खरीदी एक नवंबर 2023 से शुरू होगी और यह 28 फरवरी 2024 तक चलेगी. मक्का की खरीदी 2090 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी Paddy Procurement Preparations In CG

CG Dhan Tihar
धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ में विशेष तैयारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 10, 2023, 6:26 PM IST

रायपुर: धान खरीदी छत्तीसगढ़ की सियासत में धुरी का काम करता है. यही वजह है कि धान खरीदने की प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ में धान तिहारके रूप में जाना जाता है. इस बार एक नवंबर 2023 से धान तिहार यानी की धान खरीदीकी प्रक्रिया शुरू होगी. इसका ऐलान बघेल सरकार की तरफ से कर दिया गया है. धान खरीदी पर बघेल सरकार की तरफ से मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में इसकी तैयारियों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हुई.

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला: बघेल सरकार की तरफ से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया गया है. इस बात की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही कर दी थी. अब इस पर अमल करते हुए मंत्रीमंडलीय उप समिति ने इसे हरी झंडी दे दी है. धान खरीदी की विपणन नीति और मीलिंग नीति को भी समीक्षा की गई है.

एक नवंबर 2023 से शुरू होगी धान खरीदी (Dhan Tihar From November 1 In Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ में एक नवंबर 2023 से धान खरीदी की शुरुआत होगी. धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ के पंजीकृत किसानों से साल 2023-24 वर्ष में करीब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया गया है. यह धान खरीदी की व्यवस्था बैंक लिकिंग सिस्टम के तहत की जाएगी. 31 जनवरी 2024 तक पूरी धान खरीदी की प्रक्रिया चलेगी.

किस रेट पर होगी धान खरीदी: कॉमन धान के लिए धान का समर्थन मूल्य 2183 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. जबकि ए ग्रेड धान के लिए यह मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. अब तक राज्य के लगभग 05 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. बायोमैट्रिक धान खरीदी व्यवस्था को लेकर किसानों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है. मौजूदा समय में 2617 धान उपार्जन केंद्र राज्य में है. पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो 24.96 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया था.

CM Baghel On Paddy Purchase : गोधन न्याय योजना की राशि जारी करते वक्त धान खरीदी पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, जानिए इस बार छत्तीसगढ़ में कितनी होगी धान खरीदी ?
Raipur News : धान खरीदी के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक, कस्टम मिलिंग की नीति को लेकर होगी चर्चा
Raipur : 20 क्विंटल धान खरीदी पर बीजेपी ने उठाए सवाल, बताया चुनावी लाॅलीपाॅप

साल 2022 में हुई थी रिकॉर्ड धान खरीदी: साल 2022 में छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड धान खरीदीहुई थी. कुल 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी किसानों से हुई थी. इसमें करीब ढाई लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस खरीदी में ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की गई थी. इस बार भी ऐसा ही सिस्टम रहने की उम्मीद है. इस साल करीब साढ़े सात लाख गठान जूट के बारदाने की जरूरत पड़ेगी. जिसमें कुल 4.03 लाख नए और 3.43 लाख गठान पुराने बारदाने की जरूरत पड़ेगी. बारदाने की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details