रायपुर :प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू हो गई है. भूपेश सरकार ने 1 दिसंबर से 15 फरवरी तक धान खरीदी किए जाने की तारीख का ऐलान किया था, जिसके बाद रविवार से प्रदेशभर में धान खरीदी शुरू हो गई है. सभी किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचने लगे हैं. सरकार ने इस साल 85 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है.
फसल लेकर पहुंच रहे किसान, आज से शुरू हुई धान खरीदी
प्रदेश में रविवार से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है, जो 15 फरवरी तक चलेगी.
शुरू हुई धान खरीदी
धान खरीदी के लिए अब तक 19 लाख 56 हजार किसान पंजीकृत हुए है. धान के साथ ही मक्के की भी खरीदारी होगी. जिसे लेकर समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. 2 हजार 35 केंद्रों के साथ 48 मंडियों और 76 उपमंडियों में धान खरीदी होगी. बता दें कि किसानों को डिजिटल मोड से भुगतान किया जाएगा.
Last Updated : Dec 1, 2019, 2:08 PM IST