रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महाभियान 01 नवम्बर से शुरू है. यह अभियान 31 जनवरी 2023 तक चलेगा. बीते सात दिनों में राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर 1 लाख 10 हजार 196 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. आज 7 नवम्बर को किसानों से 39 हजार 946 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. धान के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत अब तक 295.65 करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है. Paddy purchased in Chhattisgarh
Paddy purchased in Chhattisgarh: पहले वीक में किसानों ने बेचा 1.11 लाख मीट्रिक टन धान, 295.65 करोड़ रूपए का हुआ भुगतान - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी
छत्तीसगढ़ में सात दिनों में राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर 1 लाख 10 हजार 196 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. आज 7 नवम्बर को किसानों से 39 हजार 946 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. धान के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत अब तक 295.65 करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है. Paddy purchased in Chhattisgarh
यह भी पढ़ें:Bhanupratappur byelection 2022 : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में किसका पलड़ा है भारी
खाद्य विभाग सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि "धान बेचने वाले किसानों को 16,589 टोकन जारी किए गए थे, जिसमें 1,857 टोकन तुंहर हाथ एप्प द्वारा जारी किए गए थे. आगामी दिवस की खरीदी के लिए राज्य में धान उपार्जन के लिए 21,804 टोकन और तुंहर हाथ एप के जरिये 2,269 टोकन जारी किए गए हैं. राज्य में धान खरीदी निर्बाध रूप से जारी है. अधिकारी धान की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं. धान खरीदी को लेकर कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि "इस साल लगभग 110 लाख मीट्रिक धान का उपार्जन अनुमानित है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए राज्य में 25.92 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 1.86 लाख नये किसान है. राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 2497 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. इस साल किसानों से सामान्य धान 2040 रूपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए धान 2060 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है.