छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुले आसमान के नीचे भीग रहा है धान, प्रशासन बेपरवाह - government

अभनपुर के पोंड गांव में बारिश में धान के बोरे भीग रहे हैं. कैप कवर की कोई व्यवस्था नहीं है.

Paddy is drenched under the open sky in raipur
खुले आसमान के नीचे भीग रहे हैं धान

By

Published : Feb 8, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:05 PM IST

रायपुर:अभनपुर के पोंड के धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था देखी जा रही है. खुले में धान रखा गया है. बारिश में धान भीग रहा है. कैप कवर की कोई व्यवस्था नहीं होने से करोड़ों का धान बर्बाद हो रहा है. मामले में खरीदी केंद्र के अधिकारी उदासीन हैं.

खुले आसमान के नीचे भीग रहे हैं धान

सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी बारिश में धान को सुरक्षित नहीं रखा गया है. ग्राम पोंड के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी व समिति प्रबंधक नरसिंह साहू पर आरोप है कि बरसात होने पर भी धान को खुले में रखे हैं. धान पानी से भीग कर अंकुरित होने लगा है. जमीन पर धान का ढेर लगा हुआ है. धान से भरे बाेरे पानी में भीग रहे हैं.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details