छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश की संभावना जताई है. बारिश की संभावना को देखते हुए इन जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

rain in chhattisgarh
बारिश की संभावना

By

Published : Sep 5, 2020, 7:50 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों के लिए 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

शुक्रवार की शाम को राजधानी रायपुर के कुछ जगह पर हल्की बारिश हुई थी. रुक-रुक कर हो रही बारिश होने की वजह से मौसम ठंडा हो गया था, लेकिन आज सुबह से राजधानी का मौसम फिर से एक बार खुल गया है जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास राजधानी के कुछ इलाकों में लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश हुई और बारिश के रुकते हैं गर्मी और उमस बढ़ गई है, जिससे लोग परोशान हैं.

पढ़ें: मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

बस्तर संभाग में बारिश की संभावना
मानसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, बरेली, गोरखपुर, पटना, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर असम होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है जिसके प्रभाव से शुक्रवार को बस्तर संभाग में एक दो जगह पर भारी की संभावना बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 33°C 25°C
बिलासपुर 33°C 26°C
दुर्ग 33°C 26°C
अंबिकापुर 31°C 23°C
कोरबा 32°C 26°C
बस्तर 32°C 23°C
रायगढ़ 33°C 26°C
बलौदाबाजार 33°C 26°C
राजनांदगांव 33°C 25°C
जशपुर 29°C 23°C
धमतरी 33°C 25°C
महासमुंद 33°C 25°C

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वालों के हाल बेहाल हो गए हैं. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. पहले ही कोरोना संकट को लेकर लोग परेशान थे, अब बारिश ने भी सब खराब कर रखा है.

छत्तीसगढ़ में बारिश से तबाही

  • महासमुंद में 48 घंटे से भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले
  • बलरामपुर में भारी बारिश से नदी-नालों में बाढ़
  • बारिश के कारण मनियारी नदी उफान पर
  • धमतरी में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर भरा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details