रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. 6 मामलों में SIT के गठन को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ है. अधिकारियों की ओर से जनप्रतिनिधि के जवाब देने के मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरा. इसमें विधानसभा अध्यक्षचरणदास महंत ने कार्रवाई करने की बात कही है.
बजट सत्र के दौरान विधानसभा में हंगामा, SIT गठन के सवाल पर विपक्ष ने सरकार के घेरा - Opposition surrounded the government in response
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में SIT के गठन को लेकर जमकर हंगामा हुआ है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र
वहीं धरमलाल कौशिक ने इस मामले को लेकर अधिसूचना जारी करने की मांग की है. सदन में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि 'कांग्रेस सरकार SIT गठन करने वाली सरकार है'.