आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाने पर सीएम रेस में शामिल ओपी चौधरी ने दी ये प्रतिक्रिया
Vishnudev Sai CM of Chhattisgarh भाजपा नेता और पूर्व आइएएस ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में शामिल थे. युवा, पढ़ा लिखा और पूर्व आईएएस होने के कारण भाजपा की जीत के बाद ही चौधरी का नाम सबसे पहले आया था. रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई और छत्तीसगढ़ के नए सीएम का भाजपा ने ऐलान कर दिया.
रायपुर: भाजपा विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय को नेता चुना गया है. जिसके बाद विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद ETV भारत से खास बातचीत के दौरान विधायक ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी की गारंटी पर ना सिर्फ देश, बल्कि पूरी दुनिया विश्वास करती है.
सवाल :मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है सरकार आगे कैसे काम करेगी?
जवाब : विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम सब मिलकर काम करेंगे और उनको विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चयन किया गया है. ऐसा व्यक्ति हमारा मुख्यमंत्री बना है. वह हम सबके लिए गर्व की बात है.
सवाल:मुख्यमंत्री की दौड़ में और भी नेता शामिल थे, लेकिन आदिवासी वर्ग को साधने के लिए इस नाम का चयन किया गया है, दूसरे वर्ग को साधने की भी तैयारी है?
जवाब : नरेंद्र मोदी की भाजपा सभी लोगों को प्रतिनिधित्व देने पर विश्वास करती है. नरेंद्र मोदी को जब देश का राष्ट्रपति चुनने का पहली बार अवसर मिला तो उन्होंने एससी समाज से राष्ट्रपति बनाया. जब उनको दोबारा अवसर मिला तो उन्होंने एसटी समाज से एक बहन को बनाया. आज छत्तीसगढ़ के मुखिया के रूप में उन्होंने आदिवासी समाज को नेतृत्व दिया है. ऐसी भाजपा और नरेंद्र मोदी का नेतृत्व हम सबके लिए गर्व का विषय है.
सवाल : मोदी की गारंटी पर आप लोगों ने चुनाव लड़ा था, क्या प्रदेश में मोदी की गारंटी पूरी होगी?
जवाब :मोदी की गारंटी देश ही नहीं दुनिया भर में सबसे विश्वास की गारंटी है. मोदी ने जो कहा है उसको हम सब मिलकर जरूर पूरा करेंगे.
छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर ओपी चौधरी ने कहा कि इस बारे में संगठन में कोई चर्चा नहीं की गई है.