छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में अब केवल एक जिला रेड जोन में, सीएम ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

सीएम भूपेश ने प्रदेश में केवल एक ही रेड जोन होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

one red zone district left in state
सीएम ने जताई खुशी

By

Published : Apr 20, 2020, 2:05 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्रों में अब केवल एक ही जिला है जो रेड जोन के अंदर है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की है. सीएम ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ में केवल एक ही रेड जोन डिस्ट्रिक्ट होने की जानकारी दी है. साथ ही पूरे प्रदेश के जल्द ग्रीन जोन होने की उम्मीद भी जताई है.

सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि 'यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्तीसगढ़ में केवल एक रेड जोन जिला है. पिछले 72 घंटों से, कोई भी COVID-19 का रोगी उस रेड जोन जिले में भी नहीं पाया गया है.'

'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द ही पूरा छत्तीसगढ़ ग्रीन जोन होगा.'

3 जोन में बंटा है प्रदेश

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से प्रदेश के जिलों को ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. कोरोना संक्रमण के मरीजों के मुताबिक ये जोन निर्धारित किए जाते हैं. इस हिसाब से प्रदेश में अब केवल एक ही रेड जोन जिला बच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details